'लाख लानत तेरे पर कामरान', सिक्खों पर भद्दा कमेंट करने पर भज्जी ने लगाई लताड़ तो अकमल ने मांगी माफी

Updated: Tue, Jun 11 2024 11:31 IST
'लाख लानत तेरे पर कामरान', सिक्खों पर भद्दा कमेंट करने पर भज्जी ने लगाई लताड़ तो अकमल ने मांगी माफी (Image Source: Google)

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टी-20 वर्ल्ड कप मैच में अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर डाला और भारत को 6 रन से जीत दिला दी। हालांकि, जब अर्शदीप आखिरी ओवर करने वाले थे तभी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने अर्शदीप सिंह पर नस्लभेदी टिप्पणी कर दी जिसको लेकर  पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने तो उनको फटकार लगाई ही साथ ही सोशल मीडिया पर भी कामरान अकमल पर फैंस जमकर भड़के।

हरभजन द्वारा रीपोस्ट किए गए एक वीडियो में, अकमल एआरवाई न्यूज़ के एक पैनल का हिस्सा थे। शो के दौरान, उन्होंने अर्शदीप के धर्म के बारे में एक विवादास्पद टिप्पणी की और कहा, "कुछ भी हो सकता है... 12 बज गए हैं।"

उनका ये कमेंट हरभजन को पसंद नहीं आया और उन्होंने अर्शदीप पर कामरान की टिप्पणी के लिए उनको जमकर लताड़ लगाई और कहा, "लाख दी लानत तेरे कामरान अकमल.. आपको अपना गंदा मुंह खोलने से पहले सिखों का इतिहास जानना चाहिए। हम सिखों ने आपकी माताओं और बहनों को बचाया था जब उन्हें आक्रमणकारियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था, उस समय भी 12 ही बजे थे। शर्म आनी चाहिए...थोड़ा आभार मानिए।"

Also Read: Live Score

हरभजन की इस लताड़ के तुरंत बाद अकमल ने भी हरभजन और सिख समुदाय से माफ़ी मांग ली और कहा कि उन्हें की गई टिप्पणी पर गहरा खेद है। अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "मुझे अपनी हालिया टिप्पणियों पर गहरा खेद है और मैं हरभजन सिंह और सिख समुदाय से ईमानदारी से माफ़ी मांगता हूं। मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे। मैं दुनिया भर के सिखों का बहुत सम्मान करता हूं और मेरा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। मैं सच में माफ़ी चाहता हूं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें