रावलपिंडी पिच: 'ऐसा विकेट ब्रायन लारा को मिला था, उसने 400 बना दिए थे'

Updated: Sun, Dec 04 2022 11:32 IST
Brian Lara and babar azam

Rawalpindi Test: रावलपिंडी की अद्भुत पिच के कारण पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लोगों को खटक रहा है। कई पूर्व क्रिकेटरों और फैंस ने ये कहते हुए निराशा जताई है कि पिच बहुत अधिक बल्लेबाजी के अनुकूल है और इसमें गेंदबाजों के लिए बहुत कम या कोई अवसर नहीं है। इंग्लैंड ने जहां बड़े आराम से कुल 657 (उनके चार बल्लेबाजों ने शतक बनाया) रन बनाए वहीं पाकिस्तान टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर 499/7 पर पहुंच गया।

पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक और बाबर आज़म ने शतक बनाए। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने रावलपिंडी के इस पिच को लकर मजबूत दावा पेश किया है। अकमल ने कहा है कि इस टेस्ट में बल्लेबाजों के पास सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका था।

कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'उन्होंने सावा दिन में इतने रन बना लिए। वो आउट हो रहे थे पर स्कोरबोर्ड नहीं रुक रहा था। वो पाकिस्तान आके हमें बता रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट कैसे खेलना चाहिए। ये जैसी विकेट बनी है, रिकॉर्ड बनाना चाहिए था किसी बल्लेबाज का। ऐसा विकेट ब्रायन लारा को मिली थी, उसने 400 रन बनाए थे। इन बैट्समैन के पास भी टैलेंट था कि वो बना सकते थे।'

यह भी पढ़ें: 'वो नहीं आना चाहते हैं तो ना आएं', रमीज राजा ने साफ कहा- न्यूट्रल वेन्यू पर पाकिस्तान नहीं खेलेगा एशिया कप

कामरान अकमल ने आगे कहा, 'पहले इंग्लैंड ने मौका मिस किया, फिर पाकिस्तान ने मिस किया। थोड़े रन तेज करने चाहिए थे। स्कोर चलता रहता है, ये 200 बॉल खेले हैं तो अब्दुल्ला और इमाम के 170-180 रन होने चाहिए। फिर उनके पास मौका था 250-300 रन बनाने का। प्रेशर फिर इंग्लैंड पे आना था, कल का दिन भी खेलते। इंग्लैंड वाले इतने थके होते कि आगे आउट भी हो सकते थे।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें