'मुझे लगता है इंडिया को दूसरा जहीर खान मिल गया है'

Updated: Sat, Oct 01 2022 11:59 IST
Image Source: Google

23 साल के अर्शदीप सिंह इंडियन टीम की टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा हैं। भारत साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में अर्शदीप ने शानदार गेंदबाज़ी की। इस मैच में उन्होंने एक ओवर में मेहमानों के तीन विकेट चटकाए और अपने कोटे में महज़ 32 रन खर्चे। अर्शदीप का प्रदर्शन देखकर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामरान अकमल भी काफी प्रभावित हैं। कामरान अकमल ने अर्शदीप की खूब तारीफ की है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ का मानना है कि इंडिया को अर्शदीप के रूप में दूसरा जहीन खान मिल चुका है।

कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए अर्शदीप की तुलना भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज़ जहीर खान से की। उन्होंने कहा, 'अर्शदीप सिंह के रूप में इंडिया को जबरदस्त गेंदबाज़ मिला है। मेरे ख्याल से इंडिया को दूसरा जहीर खान मिल गया है। उनके पास पेस और स्विंग दोनों हैं। वो समझदारी से भी बॉलिंग करता है। मेंटली स्ट्रांग है, उसको पता है कि उसकी क्षमता क्या है। कैसे कंडीशन का यूज़ करना है।'

पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने आगे कहा, 'उसने रिले रौसो को विकेपकीपर के हाथों कैच आउट करवाया। डी कॉक को बोल्ड किया और सबसे अच्छा अप्रोच डेविड मिलर के खिलाफ थी। उसने गेंद को बाहर निकालते हुए इनस्विंग किया और मिलर को बोल्ड मारा। अर्शदीप ने अविश्वसनीय और परिपक्वता के साथ गेंदबाज़ी की है। उसके पास पेस है, वो युवा है, इंडिया के लिए यह काफी अच्छा साइन है। उन्हें एक लेफ्ट आर्म गेंदबाज़ की जरूरत थी क्योंकि जहीर के बाद उन्हें कोई नहीं मिल रहा था।'

Also Read: Live Cricket Scorecard

बता दें कि हाल ही में अर्शदीप सिंह को एशिया कप के दौरान काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने युवा गेंदबाज़ को पाकिस्तान के खिलाफ कैच ड्रॉप करने के कारण घेरा था। हालांकि ट्रोलर्स की हरकत पर गेंदबाज़ के पिता ने रिएक्शन देते हुए यह साफ कर दिया था कि अर्शदीप को ट्रोलर्स की इन हरकतों पर सिर्फ और सिर्फ हंसी आती है। यह घटना ऐसी थी जिससे अर्शदीप कितने मेंटली स्ट्रॉग हैं, यह पता चलता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें