विराट कोहली ने की केन विलियमसन की जमकर तारीफ, बोले न्यूजीलैंड क्रिकेट सही हाथों में है

Updated: Mon, Feb 03 2020 11:08 IST
Virat Kohli and Kane Williamson (IANS)

माउंट माउंगानुई, 3 फरवरी| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की तारीफ करते हुए कहा है कि उन दोनों में काफी समानताएं हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को बे ओवल मैदान पर खेले गए पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को सात रनों से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली।

कप्तान कोहली को इस मैच में आराम दिया गया था। वहीं, विलियमसन भी चोटिल थे और वह इस मैच में नहीं खेले थे। मैच के दौरान दोनों कप्तान हल्के-फुल्के अंदाज में एक-दूसरे से बातें करते दिखे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

कोहली से मैच के बाद विलियमसन से उनकी बातचीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "विलियमसन और मेरी मानसिकता एक जैसी है और हम एक जैसी ही सोच भी ्ररखते हैं। मझे लगता है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट सही हाथों में है।"

उन्होंने कहा, "टीम का नेतृत्व करने के लिए वह बिल्कुल सही आदमी हैं। मैं उनको भविष्य और वनडे सीरीज के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं। न्यूजीलैंड टीम दुनिया की ऐसी टीम है जिसका खेल सबको देखना पसंद है और जिसके खिलाफ खेलना भी पसंद है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें