5 क्रिकेटर्स जिनसे शायद ही कोई करता हो नफरत, लिस्ट में 1 भारतीय खिलाड़ी
cricketers with zero haters: क्रिकेट के इतिहास में कुछ क्रिकेटरों की पूजा की गई, कुछ की प्रशंसा की गई और उन्हें प्यार किया गया। साथ ही कुछ क्रिकेटर्स ऐसे भी हुए हैं जिन्हें नफरत और अपशब्द का सामना करना पड़ा। कुछ दिनों पहले हमने आपके साथ शेयर किया था 5 ऐसे क्रिकेटर जिनसे शायद ही कोई नफरत करता हो। इसी कड़ी में हम लेकर आए हैं आपके सामने 5 और ऐसे दिग्गज क्रिकेटर का नाम जिनके 0 हेटर्स हैं।
एबी डिविलियर्स: साउथ अफ्रीका के दिग्गज AB de Villiers को शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो नापसंद करता होगा। अपने खेल से करोड़ों लोगों को दीवाना बनाने वाले एबी डिविलियर्स अफ्रीकी टीम के लिए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी-20 मैच खेले हैं। वहीं भारत में तो उनकी फैन फॉलोइंग देखते ही बनती है।
एडम गिलक्रिस्ट: मिलियन डॉलर की मुस्कान वाला ये दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज भले ही मैदान पर आक्रामक बल्लेबाज रहा हो, लेकिन मैदान के बाहर वो एक जेंटलमैन इंसान हैं। एडम गिलक्रिस्ट सही खेल भावना से खेल खेलने के लिए प्रेरित करने का एक सबसे अच्छा उदाहरण थे।
क्रिस गेल: यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल को अपनी मर्जी से छक्के मारने के अलावा मैदान पर और भी बहुत कुछ करते हुए देखा गया है। मैदान के बाहर और अंदर एक मनोरंजक और क्लास एक्ट के लिए उनको सभी पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जिन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस को किया डेट, लेकिन नहीं की शादी
केन विलियमसन: कीवी कप्तान 'जेंटलमैन ऑफ द गेम' की परिभाषा को सत्य करने वाले जीते जागते उदाहरण हैं। मैदान पर और मैदान के बाहर विलियमसन का शांत व्यवहार उन्हें उन क्रिकेटरों में से एक बनाता है जिन्हें दुनिया भर के फैंस पसंद करते हैं।