क्रिकेट और बॉलीवुड का खास कनेक्शन है। अक्सर मीडिया में क्रिकेटर और बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिंकअप की खबरें सामने आती रहती हैं। वैसे तो क्रिकेटर और एक्ट्रेस दोनों ही ट्रेंडसेटर हैं जिसके चलते वो लगातार खबरों में भी रहते हैं। कई ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट किया और उनसे शादी की। लेकिन, कुछ ऐसे भी अनजान खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने रिश्ते को सिर्फ डेट करने तक ही सीमित रखा है और अंत में किसी और लड़की से शादी कर ली। आइए नजर डालते हैं इन क्रिकेट खिलाड़ियों कि लिस्ट पर-
युवराज सिंह: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह एक समय क्रिकेट के गोल्डन पोस्टर बॉय थे। युवराज सिंह बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा को डेट कर चुके हैं। युवराज सिंह और किम शर्मा ने लंबे समय तक डेट किया लेकिन, इस जोड़े ने हमेशा यह कहकर अफवाहों का खंडन किया कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त थे। दुख की बात ये है कि उनका रिश्ता लंबा ना चल सका। युवराज सिंह ने हेज़ल कीच से शादी की है।



