VIDEO : ब्रॉड के सामने बौने साबित हुए विलियमसन, उड़ गई गिल्लियां लेकिन पता ही नहीं चला

Updated: Sat, Feb 18 2023 15:18 IST
Image Source: Google

ENG vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ बे ओवल के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी है। इंग्लैंड ने ये टेस्ट मैच जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड के सामने 394 रनों का लक्ष्य दिया है लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ 63 रन पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं।

ऐसे में अब चौथे दिन कीवी टीम को जीत के लिए 331 रनों की जरूरत है जबकि इंग्लिश टीम को सिर्फ 5 विकेट की जरूरत है। एक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम को अपने अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन से एक बड़े स्कोर की जरूरत थी लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड की तूफानी गेंदबाजी के आगे विलियमसन भी घुटने टेक गए। स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर विलियमसन को कुछ भी समझ नहीं आया और वो चलते बने।

विलियमसन का विकेट दूसरी पारी के छठे ही ओवर में गिर गया। स्टुअर्ट ब्रॉड के इस ओवर की पांचवीं गेंद काफी तेज़ गति से अंदर आ गई और विलियमसन को कुछ भी समझ नहीं आया और जब तक उन्हें कुछ समझ आता उनकी गिल्लियां उड़ चुकी थी। विलियमसन के आउट होते ही न्यूज़ीलैंड की इस मैच में वापसी की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो गई हैं। उनके विकेट का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

वहीं, ब्रॉड की बात करना भी जरूरी है क्योंकि अगर इंग्लिश टीम तीसरे दिन ही जीत की दहलीज पर पहुंची है तो इसका श्रेय ब्रॉड को जाना भी बनता है क्योंकि उन्होंने दूसरी पारी में सिर्फ विलियमसन ही नहीं बल्कि चार और कीवी बल्लेबाजों को बोल्ड किया। ऐसे में अब बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम चौथे दिन पहले ही सेशन में ये टेस्ट मैच जीतने की कोशिश करेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें