केन विलियमसन की चोट पर बोले हेड कोच, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले फिट होंगे

Updated: Wed, Oct 13 2021 15:03 IST
Image Source: Twitter

न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की फिटनेस को लेकर कहा कि वह आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले फिट हो जाएंगे। विलियमसन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के अंतिम मुकाबले से बाहर रहे थे और स्टीड ने खुलासा करते हुए कि विलियमसन को हैम्सट्रिंग चोट आई है।

स्टीड ने न्यूजीलैंड क्रिकेट से कहा, "विलियमसन ठीक हैं। उन्हें हल्की सी हैम्सट्रिंग चोट लगी है लेकिन वह इससे उबर रहे हैं। हैदराबाद की टीम भी आईपीएल से बाहर हो गई है।"

विलियमसन आईपीएल के बाद छह दिनों तक होटल में क्वारंटीन रहने के बाद दुबई में न्यूजीलैंड कैंप पहुंचे। उनके अलावा जेम्स नीशम, एडम मिलने और शेन बॉन्ड भी टीम से जुड़े हैं।

पूर्व तेज गेंदबाज बॉन्ड टीम के साथ चौथे कोच के रूप में जुड़े हैं।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

स्टीड ने कहा, "हमने आज गर्म दिन में ट्रेनिंग की है। हमने दो बजे शुरू किया और उस वक्त तापमान 35 और 38 डिग्री था। आपको ऐसा महसूस होगा जैसे आप जल रहे हो।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें