केन विलियमसन ने बताई आईपीएल स्थगित होने कि बड़ी वजह, कीवी कप्तान ने BCCI के इस फैसले को सही ठहराया

Updated: Sat, May 22 2021 10:54 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन का कहना है कि आईपीएल बायो बबल का उल्लंघन किया गया था और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट को स्थगित कर सही फैसला लिया।

आईपीएल फ्रेंचाइजों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद गत चार मई को आईपीएल के 14 वें सीजन को स्थगित कर दिया गया था। विलियम्सन ने कहा, "भारत में हालत बहुत तेजी से बिगड़े और इस चुनौती को देखना दिल दुखाने वाला था।"

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इंग्लैंड में है, जहां उसे दो जून से इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट खेलनी है। इसके बाद उसे भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। विलियम्सन ने कहा, "टूर्नामेंट के पहले हॉफ में बबल में हमें अच्छा लगा लेकिन जाहिर है कि इसमें कुछ उल्लंघन हुआ है।"

उन्होंने कहा, "ऐसे में टूर्नामेंट को जारी नहीं रखा जा सकता था और इसे स्थगित करने का फैसला सही था।" कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी में कोरोना के मामले सामने आए थे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें