NZ vs PAK: कप्तान केन विलियमसन शतक के करीब,पहले दिन न्यूजीलैंड ने बनाई मजबूत पकड़

Updated: Sat, Dec 26 2020 12:54 IST
New Zealand Batsman Kane Williamson

न्यूजीलैंड ने यहां बे ओवल मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 222 रनों के साथ किया है। कप्तान केन विलियमसन शतक के करीब हैं। वह 94 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ हेनरी निकोलस 42 रन बनाकर नाबाद हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। उसे शुरुआत भी अच्छी मिली। टॉम लाथम (4) और टॉम ब्लंडल (5) की सलामी जोड़ी को शाहीन शाह अफरीदी ने पवेलियन भेज दिया।

लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाज परेशान हो गए। विलियमसन ने पैर जमाए और उनका साथ दिया अनुभवी रॉस टेलर ने। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की। इसमें से 70 रन टेलर के थे। उनकी पारी का अंत भी अफरीदी ने 133 के कुल स्कोर पर किया।

टेलर ने अपनी पारी में 151 गेंदों का सामना किया और 10 चौकों के अलावा एक छक्का लगाया।

विलियमसन को फिर निकोलस का साथ मिला। दोनों ने मिलकर स्टम्पस तक पाकिस्तान को चौथा विकेट नहीं लेने दिया।

दोनों के बीच अभी तक 89 रनों की साझेदारी हो चुकी है। निकोलस ने अपनी पारी में 100 गेंदों का सामना किया है और चार चौके लगा चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें