आईसीसी ने केन विलियमसन पर से हटाया बैन, गेंदबाजी एक्शन के कारण गेंदबाजी करने से किया गया था बैन

Updated: Fri, Nov 01 2019 14:41 IST
twitter

1 नवंबर। आईसीसी ने न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर केन विलियमसन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन अब आईसीसी ने उनकी गेंदबाजी एक्शन को जांच करने के बाद लीगल करार दिया है। 

गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट मैच के दौरान उनकी गेंदबाजी एक्शन को लेकर सवाल खड़े हुए थे। केन विलियमसन की गेंदबाजी एक्शन को लेकर कहा गया था कि उनकी अधिकांश गेंदे 15 डिग्री की निर्धारित सीमा से अधिक मुड़ती है लेकिन अब केन विलियमसन की गेंदबाजी एक्शन की जांच करने के बाद उनपर से बैन हटा दिया गया है जिसके कारण अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी फिर से कर सकेंगे। 

आपको बता दें कि इस समय केन विलियमसन चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें