पहले टेस्ट मैच से पहले रहाणे का धमकी भरा ऐलान, न्यूजीलैंड को मिलेगी इस गेंदबाजी से मात

Updated: Mon, Sep 19 2016 20:14 IST
पहले टेस्ट मैच से पहले रहाणे का धमकी भरा ऐलान, न्यूजीलैंड को मिलेगी इस गेंदब ()

19 सितंबर, (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 22 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर खेला जाएगा। ऐसे में ग्रीन पार्क की पिच को लेकर रहाणे ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि पहले टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला होगा।

पढ़ें ब्रेकिंग न्यूज - डीविलियर्स ने किया सनसनीखेज खुलासा, इन खबरो से हुए परेशान

उन्होंने कहा है कि मैंने कानपुर की पिच देखी है और मुझे लगता है कि पिच धीमी होने के साथ –साथ स्पिनर पिच का पूरा फायदा उठाएगें। रहाणे ने आगे कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पिछले साल वनडे में भी पिच धीमी थी और स्पिनर्स को मदद मिल रही थी। ऐसे दोनों टीमों के स्पिनर्स से संभल कर रहना होगा।

ये भी जानें- ON THIS DAY: जब युवराज ने 6 गेंद पर 6 छक्के जमाकर रचा था इतिहास, देखिए वीडियो

इसके अलावा रहाणे ना कहा कि हमारा पूरा ध्यान परफॉर्मेंस को लेकर है नाकि पिच को लेकर है। जैसे की पिच स्पिरनर्स को मदद कर सकती है तो हमारे लिए ये प्लस पॉइंट्स है। हमारे पास बेहतर स्पिन आक्रमण है  जो कीवी बल्लेबाजों की  बोलती बंद कर सकते हैं।

गौरतलब है कि कानपुर में इस समय बारिश हो रही है जिससे भारत की टीम अभ्यास भी नहीं कर पाई है। टेस्ट शुरू होने में केवल 2 से 3 दिन का समय शेष बचा है और कयास लगाए जा रहे हैं कि पहले टेस्ट मैच में बारिश बाधा पैदा कर सकती है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें