हैप्पी बर्थडे कपिल देव: वर्ल्ड कप जीतने के बाद WI टीम से ही शराब मांगकर मनाया था जश्न

Updated: Fri, Jan 06 2023 13:47 IST
kapil dev

कपिल देव आज अपना 64वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। साल 1983 ये वो वक्त था जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में सदा के लिए अमर हो गया। लॉर्ड्स की बालकनी में फैंस ने कपिल देव को वर्ल्ड कप उठाए देखा जिसने इंडियन क्रिकेट को पूरी तरह से बदलकर रख दिया। तारिख थी 25 जून 1983 और सामने थी जानलेवा गेंदबाजों से भरी वेस्टइंडीज टीम जिसकी अगुवाई महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स कर रहे थे। विव रिचर्ड्स वो खिलाड़ी थे जो अकेले अपने दमपर मैच पलटकर रखने का माददा रखते थे। ऐसे में भारत वर्ल्ड कप जीतेगा इस बात की उम्मीद इक्का-दुक्का फैन ने ही की होगी।

कट्टर भारतीय फैंस भी शायद ये सोच रहे हों कि टीम इंडिया वेस्टइंडीज को हरा पाएगी। इस वर्ल्ड कप से पहले जो 2 वर्ल्ड कप हुए थे उसमें टीम इंडिया ने कुल मिलाकर केवल 1 ही मैच जीता था। वहीं वेस्टइंडीज टीम इससे पहले होने वाले दोनों वर्ल्डकप को जीतकर आ रही थी। इस वर्ल्डकप से जुड़े कई मजेदार किस्से और कहानियां हैं उन्हीं में से एक दिलचस्प कहानी हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं।

इंडिया ने 1983 का वर्ल्ड कप जीता ये बाद सभी जानते हैं। लेकिन, उस दौरान जश्न मनाने की कहानी क्या थी ये गुमनाम है। फाइनल मुकाबला जीतते ही टीम इंडिया के कप्तान कपिल देव वेस्टइंडीज के ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए थे। कपिल देव वेस्टइंडीज के सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर अभिवादन करना चाहते थे।

जैसे ही कपिल देव वेस्टइंडीज टीम के ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो वहां पर सन्नाटा पसरा हुआ था। ड्रेसिंग रूम में कपिल देव को एकतरफ वेस्टइंडीज के सभी निराश खिलाड़ी नजर आए वहीं दूसरी तरफ नजर आया उनके जश्न मनाने का सामान। दरअसल, लंच के बाद ही वेस्टइंडीज टीम ने इस बात को मान लिया था कि वो इस मैच को जीत ही जाएंगे इसलिए उन्होंने जश्न का सामान मंगवा लिया था।

खूब सारी शराब की बोतलें आईं लेकिन, मैच का नतीजा उल्टा हुआ। उस दौरान कपिल देव वेस्टइंडीज ड्रेसिंग रूम में पहुंचे सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया और जब उनकी नजर वहां पड़ी शराब की बोतलों पर पड़ीं तो उन्होंने क्लाइव लॉयड से पूछा कि क्या वो कुछ बोतलें उठाकर अपने ड्रेसिंग रूम में ले जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 'अनिका से लेकर पूजा तक', अमेरिका की इस टीम में कप्तान से लेकर उपकप्तान सब भारतीय

क्लाइव लॉयड ने ज्यादा तो कुछ नहीं कहा लेकिन, कपिल देव को एक इशारा करके कोने में बैठ गए। जिसके बाद कपिल देव ने मोंहिदर अमरनाथ के साथ मिलकर बोतलें उठाईं और अपने ड्रेसिंग रूम में ले आए। टीम इंडिया ने उन्हीं शराब की बोतलों से रातभर जश्न मनाया था। कपिल देव की पत्नी ने इस बाता का जिक्र करते हुए कहा था कि पूरी रात उस वक्त इंग्लैंड में मिनी इंग्लैंड बन गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें