'अश्विन को टेस्ट से बाहर किया जा सकता है, तो विराट को टी-20 क्रिकेट से क्यों नहीं'

Updated: Sat, Jul 09 2022 12:46 IST
Cricket Image for 'अश्विन को टेस्ट से बाहर किया जा सकता है, तो विराट को टी-20 क्रिकेट से क्यों नहीं'
Image Source: Google

विराट कोहली, भारतीय टीम के नंबर 1 बल्लेबाज़ है, लेकिन बीता समय विराट के लिए मुश्किलों भरा रहा है। कोहली के बल्ले से लंबे समय से बड़े रन नहीं निकले हैं, वहीं इस दौरान विराट ने हर संभव तरीके से अपना विकेट गंवाया है। ऐसे में जब वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन कपिल देव से विराट के बारे में सवाल किया गया तब उन्होंने साफ कहा है अब विराट की फॉर्म को देखते हुए उन्हें टी20 क्रिकेट से बाहर किया जा सकता है।

कपिल देव ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, 'जब टेस्ट क्रिकेट के दूसरे सबसे बेस्ट गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन को टीम से बाहर किया जा सकता है तो टी20 क्रिकेट में विराट को क्यों नहीं किया जा सकता।' कपिल देव ने विराट की खराब फॉर्म और प्रदर्शन को मद्देनज़र रखते हुए अपने विचार साझा किए।

1983 में भारतीय टीम को पहला वर्ल्ड कप जीतवाने वाले कप्तान ने आगे कहा, 'मैं चाहता हूं विराट रन बनाए हैं। लेकिन विराट ने बीते समय में वैसा प्रदर्शन नहीं किया है जैसा हम देखते आए हैं। विराट ने अपने खेल से नाम बनाया है। लेकिन अगर वह रन नहीं बनाते तो हम दूसरे यंग खिलाड़ियों को बाहर नहीं रख सकते। मैं चाहता हूं कि खिलाड़ियों के बीच कॉम्पिटिशन हो, यह टीम के लिए अच्छा है।'

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी खबरे सामने आ रही है कि अगर विराट इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी20 मुकाबले में रन नहीं बनाते तो भारतीय टी20 टीम से उनका पत्ता कट सकता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंडियन टीम का ऐलान नहीं हुआ है और अगर विराट का प्रदर्शन खराब रहता तो उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ ड्रॉप किया जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें