VIDEO: आगबबूला हुआ मोहम्मद आमिर, बाबर आजम की ओर गुस्से में फेंकी गेंद

Updated: Wed, Feb 15 2023 11:17 IST
Cricket Image for Karachi Kings Vs Peshawar Zalmi Mohammad Amir Throws The Ball Towards Babar Azam (Mohammad Amir angry)

Pakistan Super League: पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 8 में Karachi Kings और Peshawar Zalmi के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। बाबर आजम (Babar Azam) की टीम पेशावर जाल्मी ने 2 रनों से इस मुकाबले को जीतने में कामयाबी पाई। बाबर आजम के बल्ले से 46 गेंदों पर 68 रन की पारी निकली। बाबर आजम ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 1 छक्का लगाया। बाबर आजम ने शानदार चौका लगाकर पारी की शुरुआत की। वहीं मैच के दौरान मोहम्मद आमिर बाबर आजम से दुखी होकर अपना आपा खो बैठे थे।

बाबर ने पहले ओवर में आमिर के खिलाफ शानदार कवर ड्राइव लगाई थी। मैच के छठे ओवर में जब मोहम्मद आमिर दोबारा बाबर आजम के सामने गेंदबाजी करने के लिए आए। आमिर इस ओवर में थोड़ा लय में दिख रहे थे लेकिन बाबर ने आमिर की हताशा को बढ़ाते हुए उनकी गेंद को एकबार फिर से बाउंड्री के पार पहुंचा दिया।

चौका खाने के बाद अगली गेंद पर, बाबर आजम ने सीधे आमिर की दिशा में रक्षात्मक शॉट खेला। मोहम्मद आमिर अपनी हताशा और गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाते और गेंद को बाबर आजम की दिशा में फेंककर अपना गुस्सा प्रकट करते हैं। बता दें कि मोहम्मद आमिर के लिए यह मैच बिल्कुल भी अच्छा नहीं घटा। मोहम्मद आमिर ने बिना विकेट लिए चार ओवर में 42 रन दिए। 

यह भी पढ़ें: 'झूठा है विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह लेता है नकली फिटनेस इंजेक्शन', चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में किया खुलासा

वहीं अगर मैच की बात करें तो कराची किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पेशावर जाल्मी की टीम ने Kohler-Cadmore और बाबर आजम के शानदार अर्धशतक के दमपर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 199 का स्कोर बनाया था। कराची की टीम 2 रनों से इस मुकाबले को हार गई। कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम ने नाबाद 80 रनों की पारी खेली वहीं शोएब मलिक ने 52 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें