कर्ण शर्मा ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में अपने चयन को सही साबित किया : स्टुअर्ट मैकगिल

Updated: Tue, Feb 10 2015 19:35 IST

एडिलेड/ नई दिल्‍ली, 09 दिसम्बर (हि.स.) । भारत के स्पिन गेंदबाज कर्ण शर्मा की तारीफ करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल ने आज कहा कि भले ही रविचंद्रन अश्विन भारत का प्रमुख स्पिनर है लेकिन कर्ण शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में अंतिम एकादश में अपने चयन को सही साबित किया।

मैकगिल ने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं कि अश्विन का उपमहाद्वीप में शानदार रिकार्ड है। यदि आप भारत से बाहर उसके प्रदर्शन पर गौर करो तो वह एकदम से उलटा है। मैं नहीं मानता कि वह गेंद को पर्याप्त टापस्पिन देने में सक्षम है ताकि गेंद जरूरी उछाल हासिल कर सके।"

उन्होंने कहा, ‘‘वे रविंद्र जडेजा पर भरोसा कर सकते हैं लेकिन वह अलग तरह का गेंदबाज है। मुझे नहीं लगता कि इनमें से कोई भी बल्लेबाज को बहुत अधिक चकमा दे पाता।" एडिलेड में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कर्ण शर्मा ने आज 89 रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने डेविड वार्नर का महत्वपूर्ण विकेट लिया और मैकगिल उनकी गेंदबाजी से प्रभावित दिखे। उन्होंने कहा, ‘‘कलाई के स्पिनर शर्मा ने आज साबित कर दिया कि उनका चयन करना सही था। उसने आज कई ऐसी गेंद की जिससे लगता है कि उसमें काफी संभावना है। वह विकेट लेने वाला गेंदबाज है और वह अपने करियर को अगले स्तर पर ले जा सकता है। मेरा मानना है कि उसे रनों पर अंकुश लगाने वाला गेंदबाज बनने से बचना चाहिए और थोड़ा अधिक आक्रामकता दिखानी चाहिए।"

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें