फ्राइलिंक का शतक गया बेकार, कर्नाटक ने निकिन और रविकुमार के दम पर नामिबिया को चौथा वनडे 5 विकेट से हराया

Updated: Fri, Jun 09 2023 23:29 IST
फ्राइलिंक का शतक गया बेकार, कर्नाटक ने निकिन और रविकुमार के दम पर नामिबिया को चौथा वनडे 5 विकेट से ह (Image Source: Google)

कर्नाटक ने नामीबिया को 5 मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में नामीबिया के कप्तान जान फ्राइलिंक ने शतकीय पारी खेली थी लेकिन उनकी पारी बेकार चली गयी। वहीं कर्नाटक ने निकिन जोस और कप्तान रविकुमार समर्थ के अर्धशतकों की मदद से मैच जीत लिया और सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल कर ली है। चौथे वनडे मैच में कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 253 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान जान फ्राइलिंक ने बनाये। उन्होंने 124 गेंद में 8 चौको और 3 छक्कों की मदद से 109 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा मिचौ डु प्रीज़ ने 72 गेंद में एक छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली। वहीं निकोलस डेविन ने 40 गेंद का सामना करते हुए 3 चौको की मदद से 30 रन का योगदान दिया। कर्नाटक की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट निकिन जोस ने चटकाए। उनके अलावा शुभांग हेगड़े, विजयकुमार वैशाख और विद्वाथ कावेरप्पा को एक-एक विकेट मिला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की टीम ने 47.1 ओवर में 5 विकेट खोकर और 256 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से कप्तान रविकुमार समर्थ ने 55 गेंद में 7 चौको की मदद से नाबाद 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं निकिन जोस ने 68 गेंद का सामना करते हुए 56 रन की ही अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज एलआर चेतन ने 58 गेंद में 5 चौको की मदद से 47 रन का योगदान दिया। नामीबिया की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट बेन शिकोंगो ने लिए। वहीं एक-एक विकेट फ्राइलिंक और हैंड्रे क्लाजिंगे को मिला। 

कर्नाटक की प्लेइंग इलेवन- एलआर चेतन, रविकुमार समर्थ (कप्तान), निकिन जोस, कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ, विशाल ओनाट, कृतिक कृष्णा (विकेटकीपर), शुभांग हेगड़े, विजयकुमार वैशाख, ऋषि बोपन्ना, विद्वाथ कावेरप्पा, लोचन अप्पन्ना। 

Also Read: किस्से क्रिकेट के

नामीबिया की प्लेइंग इलेवन- निकोलस डेविन, माइकल वैन लिंगन, मिकाउ डु प्रीज़, जान फ्रिलिनक (कप्तान), गेरहार्ड इरास्मस, ज़ेन ग्रीन (विकेटकीपर), गेरहार्ड जेनसे वैन रेंसबर्ग, बर्नार्ड शोल्ट्ज, कार्ल बीरकेनस्टॉक, बेन शिकोंगो, हैंड्रे क्लाजिंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें