सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: महाराष्ट्र फाइनल में, खिताबी टक्कर कर्नाटक से
इंदौर, 12 मार्च (CRICKETNMORE)| निखिल नाईक (नाबाद 95) के बाद अपने गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर महाराष्ट्र ने मंगलवार को रेलवे को 21 रनों से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां अब उसका सामना कर्नाटक से होगा। फाइनल गुरुवार को खेला जाएगा। महाराष्ट्र ने सुपर लीग के ग्रुप-ए में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 177 रनों का मजबूत स्कोर बनाया और फिर रेलवे को 156 रनों पर रोक दिया।
महाराष्ट्र ने ग्रुप-ए में अपने चारों मैच जीते और वह 16 अंकों के साथ शीर्ष पर रहा।
रेलवे के लिए मृणाल देवधर ने 55, प्रथम सिह ने 29, गंधार भाटवाडेकर ने 25 और मंजीत सिंह ने 19 रन बनाए।
महाराष्ट्र की ओर से समद फलाह को तीन और सत्यजीत बाचव, दिव्यांग हिमांगेकर तथा नौशाद शेख ने दो-दो, जबकि विशाल गिटे ने एक विकेट लिया।
इससे पहले, महाराष्ट्र ने पांच विकेट पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए नाईक ने 58 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्के लगाए। उनके अलावा नौशाद शेख ने 59 रनों की पारी खेली।
रेलवे की ओ से मंजीत ने दो और अमित मिश्रा तथा आशीष यादव को एक-एक विकेट मिला।