कोहली रहे पूरी टीम के साथ नाकाम लेकिन धोनी ने मचाया धमाल
फरवरी 25, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): पुणे में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जहां भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 333 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी तो वहीं कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का बल्ला अपने चरम पर दिखा।
ऑस्ट्रेलिया से हार मिलने पर कोहली हुए भावुक, दिया दिल तोड़ने वाला बयान
गौरतलब है कि विजय हजारे ट्रॉफी में अपना ग्रुप D में पहला मैच खेलने उतरी झारखंड की टीम को कर्नाटक ने 5 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में झारखंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। कर्नाटक की टीम ने पहले खेलते हुए 266 रन बनाए। कर्नाटक की तरफ से रविकुमार सामर्थ 71 और मनीष पांडे ने 77 रन की पारी खेली।
आगे जाने धोनी ने विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड की टीम के लिए खेलते हुए किया ये धमाल
महेन्द्र सिंह धोनी ने विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 43 रनों की शानदार पारी खेली। धोनी ने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के जमाए। झारखंड के तरफ से धोनी के अलावासौरव तिवारी ने 68 रन बनाए। लेकिन झारखंड की टीम को जीत दिलाने में असफल रहे।
शर्मनाक हार के बाद कोहली ने इन खिलाड़ियों पर उतारा अपना गुस्सा
वहीं धोनी के विकेट गिरते ही झारखंड की टीम से सारी उम्मीदें समाप्त हो गई। आपको बता दे कि झारखंड की शुरूआत काफी निराशाजनक रही जहां महज 3 रन बनाकर उनके 2 विकेट पवेलियन पहुंच गए। लेकिन धोनी और तिवारी ने पारी को संभाला लेकिन दोनों के विकेट गिरते ही झारखंड मैच से बाहर हो गई। झारखंड की टीम ने 50 ओवर में 261 रन पर ऑल आउट हो गई।