ENG vs IND 5th Test: बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, ओवल टेस्ट में Karun Nair और Prasidh Krishna को मिलेगा मौका
India Probable Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला (ENG vs IND 5th Test) गुरुवार, 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा जिसके लिए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में एक नहीं, बल्कि चार बड़े बदलाव कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ये मुकाबला नहीं खेलेंगे जिन्हें वर्कलोड के कारण आराम दिया जा सकता है।
एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की माने तो टीम इंडिया अनुभवी बल्लेबाज़ करुण नायर को इंग्लैंड टूर पर एक और मौका देने के मन में है और उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है। गौरतलब है कि 33 वर्षीय करुण को लंबे समय बाद टीम इंडिया में शामिल किया गया था, जिसके बाद उन्हें तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के शुरुआती 3 मैच खेलने को मिले, हालांकि यहां वो कुछ कमाल नहीं कर पाए और उन्होंने 6 इनिंग में सिर्फ 131 रन जोड़े।
रिपोर्ट्स के अनुसार मैनचेस्टर टेस्ट में अपना डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज़ अंशुल कंबोज को भी इलेवन से बाहर करने का प्लान बना लिया गया है और उनकी जगह रफ्तार के सौदागर प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया जा सकता है। करुण नायर की तरह प्रसिद्ध कृष्णा भी इंग्लिश टूर पर खुद को साबित नहीं कर पाए और यहां उन्होंने 2 मैचों की 4 इनिंग में 331 रन देकर सिर्फ 6 विकेट झटके। हालांकि ये भी सच है कि इंग्लिश कंडीशन पर गेंदबाज़ों के लिए कुछ खास मदद नहीं दिखी।
बात करें अगर जसप्रीत बुमराह की तो वो सीरीज में 3 मैचों की 5 इनिंग में अब तक 119.4 ओवर डाल चुके हैं जिस वज़ह से उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा रेस्ट लेने की सलाह दी गई है। ऐसे में उनकी जगह आकाश दीप को टीम में जगह मिलेगी जो कि चोटिल होने के कारण पिछला मुकाबला नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा चोटिल विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने वाली है।
ये भी जान लीजिए कि द ओवल टेस्ट में स्पिनर कुलदीप यादव को इलेवन में शामिल किए जाने का प्लान था, लेकिन वहां की पिच हरी नज़र आ रही है जिस वज़ह से उन्हें एक बार फिर बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
Also Read: LIVE Cricket Score
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।