पाकिस्तान के इस गेंदबाज की कोरोना रिर्पोट आई निगेटिव, इंग्लैंड में बाकी टीम के साथ जुड़ा

Updated: Thu, Jul 16 2020 21:15 IST
Google Search

लंदन, 16 जुलाई | कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आने के बाद एक पाकिस्तानी खिलाड़ी काशिफ भट्टी ब्रिटेन में बाकी की टीम से जुड़ गए हैं। स्पिन गेंदबाज भट्टी खिलाड़ी टीम के तीसरे बैच का हिस्सा थे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "पाकिस्तानी खिलाड़ी काशिफ भट्टी को एहतियातन सेल्फ आइसोलेशन से गुजर जाने के बाद टीम के साथ जुड़ने की अनुमति दे दी गई है।"

बयान में कहा गया है, "खिलाड़ी का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था और इसलिए जन स्वास्थ अधिकारियों से बात करने के बाद सुरक्षा के तौर पर उन्हें आइसोलेट किया गया।"

बयान के मुताबिक, "खिलाड़ी के इसके बाद दो टेस्ट निगेटिव आए और इससे दूसरे खिलाड़ियों के संक्रमित होने का खतरा भी खत्म हो गया।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें