VIDEO: सौरव गांगुली इतनी ज्यादा 'पलकें' क्यों झपकाते थे ? सहवाग ने उड़ाया मजाक तो दादा ने खोला राज

Updated: Sat, Sep 04 2021 16:02 IST
sourav ganguly (Image Source: Google)

KBC 13: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 (Kaun Banega Crorepati 13) के स्पेशल एपिसोड में पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने शिरकत की थी। अमिताभ बच्चन के शो में इन दोनों खिलाड़ियों ने क्रिकेट से जुड़े तमाम किस्से शेयर किए हैं।

शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने सहवाग द्वारा पोस्ट की गई एक तस्वीर दिखाई जिसमें सहवाग ने गांगुली को बर्थडे विश करते हुए लिखा था, 'सुबह उठो अपनी आंखे झपकाओ और छक्का मार दो।' सहवाग ने अमिताभ बच्चन से कहा, 'सर हमने देखा भी ही ऐसा। गांगुली बैटिंग करते वक्त अपनी पलके झपकाते हैं और छक्का। चाहे तो आप इनसे पूछ लीजिए।'

सहवाग की इस बात पर सौरव गांगुली कहते हैं, 'मैंने अपनी पूरी जिंदगी 'कांटेक्ट लेंस' पहनकर खेला है। इसीलिए मुझे लगता था जब बॉल गेंदबाज के हाथ से निकले तो मुझे सब ठीक दिखना चाहिए। कुछ गड़बड़ नहीं होना चाहिए वरना मेरा बल्ला किधर और गेंद किधर और सब गड़बड़ हो सकता था।'

सौरव गांगुली की बातें सुनकर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन अपनी हंसी नहीं रोक पाते। वहीं सहवाग भी बिग बी के साथ मिलकर जमकर ठहाके लगाते हैं। बता दें कि सौरव और सहवाग ने केबीसी 13 में 25 लाख रूपए की धनराशि जीती थी। इन दोनों खिलाड़ियों ने 25 लाख जीतने में चारों लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें