बड़ौदा के बल्लेबाज केदार ने रचा इतिहास, Syed Mushtaq Ali Trophy में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

Updated: Sat, Jan 16 2021 18:03 IST
Kedar Devdhar

कप्तान केदार देवधर (Kedar Devdhar) के नाबाद 99 रनों की पारी के दम पर बड़ौदा ने शनिवार को यहां मोती बाग स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 (Syed Mushtaq Ali Trophy) टूर्नामेंट के ग्रुप-सी मैच में महाराष्ट्र को 60 रनों से हरा दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड  

देवधर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के  इतिहास में 2000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वह बतौर भारतीय सबसे तेज 2000 टी-20 रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं, उन्होंने 71 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। 

इसके साथ ही देवधर अकेले खिलाड़ी बन गए हैं, जिनका टी-20 क्रिकेट में टॉप स्कोर 100 और 99 है

बड़ौदा की ग्रुप सी में चार मैचों में यह लगातार चौथी जीत है और टीम 16 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर है। महाराष्ट्र को चार मैचों में तीसरी हार मिली है और वह चार अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।

बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 158 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए देवधर ने 71 गेंदों पर 11 चौके और चार छक्के लगाए। उनके अलावा विक्रम सोलंकी ने नाबाद 28 रन बनाए।

महाराष्ट्र की ओर से तेजिंदर सिंह ने दो और मुकेश चौधरी और एसएस बाचव ने एक-एक विकेट लिए।

159 रनों के लक्ष्य के आगे महाराष्ट्र की टीम 98 रन पर आलआउट हो गई। टीम के लिए नौशाद शेख ने 32 और केदार जाधव ने 25 रन बनाए।

बड़ौदा की ओर से अतीत सेठ ने चार, निनंद रत्वा ने तीन और एल मेरीवाला ने दो विकेट लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें