'मैं 2000 प्रतिशत कह सकता हूं, ये धोनी का आखिरी आईपीएल होने वाला है'

Updated: Mon, Apr 17 2023 14:50 IST
Cricket Image for 'मैं 2000 प्रतिशत कह सकता हूं, ये धोनी का आखिरी आईपीएल होने वाला है' (Image Source: Google)

आईपीएल 2023 चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी का आखिरी सीजन होगा या नहीं? इस सवाल का जवाब दुनियाभर के करोड़ों फैंस जानना चाहते हैं लेकिन धोनी इस सीजन के अंत में क्या फैसला लेंगे ये फिलहाल धोनी के अलावा कोई नहीं जानता है जबकि क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व खिलाड़ी लगातार धोनी को लेकर अपनी राय देते दिख रहे हैं। इसी कड़ी में सीएसके के पूर्व खिलाड़ी केदार जाधव ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।

केदार जाधव ने डंके की चोट पर कहा है कि ये चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी का खिलाड़ी के रूप में आखिरी आईपीएल सीजन होने वाला है। जियो सिनेमा से बातचीत के दौरान जाधव ने कहा, “मैं आपको 2,000 प्रतिशत निश्चितता के साथ बता रहा हूं कि ये एमएस धोनी का आईपीएल में एक खिलाड़ी के रूप में अंतिम सीजन होगा। मैं आपको ये विशेष रूप से बता रहा हूं।"

उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, 'धोनी इस जुलाई में 42 साल के हो जाएंगे। हालांकि अभी भी वो काफी फिट हैं, लेकिन अंत में धोनी भी एक इंसान हैं। इसलिए मुझे लगता है कि ये उनका आखिरी सीजन होगा। प्रशंसकों को उनके किसी भी मैच को मिस नहीं करना चाहिए, उन्हें मैदान में उनकी हर गेंद पर नजर रखनी चाहिए।"

Also Read: IPL T20 Points Table

फिलहाल हर धोनी फैन यही दुआ कर रहा है कि जाधव की ये भविष्यवाणी गलत साबित हो क्योंकि जिस तरह से धोनी अभी खेल रहे हैं उसे देखकर फैंस चाहते हैं कि सीएसके के लिए वो आने वाले कुछ और साल खेलें लेकिन धोनी के मन में क्या चल रहा है ये सिर्फ धोनी ही जानते हैं। ऐसे में अगर धोनी इस सीजन के बाद क्रिकेट को पूरी तरह से ही अलविदा कह दें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए। हालांकि, ये बात भी तय है कि अगर धोनी खिलाड़ी के रूप में रिटायर हुए तो वो किसी ना किसी रूप में सीएसके के साथ जरूर जुड़े रहेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें