इंग्लैंड दौरे से पहले पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच यूनिस खान ने कहा, दुआओं में याद रखना

Updated: Sun, Jun 28 2020 15:17 IST
Twitter

लाहौर, 28 जून| पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच यूनिस खान ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वो अपने सामान के साथ दिखाई दे रहे हैं। पूर्व कप्तान इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ रवाना हो रहे हैं।

पाकिस्तान को इंग्लैंड में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के अलावा इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।

यूनिस ने फोटो के साथ लिखा, "पाकिस्तान टीम के साथ एक नया सफर बल्लेबाजी कोच के तौर पर कल से शुरू हो रहा है। हम इंग्लैंड के लिए रवाना हो रहे हैं। इस मुश्किल समय में हमें अपनी दुआओं में रखना।"

पाकिस्तान से पहले इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। कोविड-19 के कारण मार्च के मध्य से बंद क्रिकेट की बहाली इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की सीरीज के साथ हो रही है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें