क्या 3 साल में पूरे हो पाएंगे ये 5 बड़े 'Dreams' ? केरल के इस युवा क्रिकेटर ने घर की दीवार पर सजा लिए हैं सपने

Updated: Fri, Jan 15 2021 12:28 IST
Image Credit : Cricketnmore

मुंबई के खिलाफ बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में केरल के ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddeen) ने नाबाद 137 की तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। 54 गेंदों में खेली गई अपनी इस पारी के दौरान अजहरुद्दीन ने 9 चौके और 11 छक्के जड़े। उनकी इस पारी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। 

अब कई दिग्गज उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। मुंबई के खिलाफ इस धुआंधार पारी के बाद इस युवा खिलाड़ी का भविष्य काफी उज्जवल नजर आ रहा है। हालांकि, अजहरूद्दीन अपनी एक पारी की कामयाबी को सिर पर नहीं चढ़ने देना चाहते और अब उन्होंने आने वाले तीन सालों के लिए पांच बड़े-बड़े सपने देख लिए हैं।

केरल के इस युवा बल्लेबाज ने आने वाले तीन सालों के लिए अपने गोल तैयार कर लिए हैं। अजहरूद्दीन ने अपने घर की दीवार पर एक कागज पर ये पांचों लक्ष्य लिखकर टांग दिए हैं ताकि उनका लक्ष्य हमेशा उनकी आंखों के सामने रहे। उनकी लिस्ट में सबसे पहला लक्ष्य आगामी आईपीएल सीजन में खेलना है। इसके बाद उनका सपना है कि वो एक रणजी सीजन में चार शतक लगाएं।

 

उनका तीसरा सपना है कि उनका अपना घर हो। वहीं, लिस्ट में चौथी विश ये है कि उनके पास एक ‘Benz’ गाड़ी हो। जबकि पांचवां और आखिरी सपना ये है कि वो अपने देश यानि भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलना चाहते हैं। 

हालांकि, अजहरूद्दीन का ये सपना पूरा होगा कि नहीं ये तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन जिस तरह से इस युवा बल्लेबाज की गाड़ी आगे बढ़ रही है उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वो बिल्कुल सही ट्रैक पर चल रहे हैं। 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ मैच में अजहरुद्दीन ने 37 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था और इसके साथ ही वह टी-20 में भारत के लिए सबसे तेज शतक मारने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। 

 

इस मामले में उन्होंने यूसुफ पठान की बराबरी की। पठान ने आईपीएल में खेलते हुए 37 गेंदों में शतक जड़ा था। भारत के लिए टी-20 में सबसे तेज शतक ऋषभ पंत ने जड़ा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में ही 32 गेंदों में शतक पूरा किया था। रोहित शर्मा 35 गेंदों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें