WATCH: बड़े मैच में एलेक्स कैरी ने गिफ्ट कर दिया विकेट, देखने लायक था केशव महाराज का सेलिब्रेशन

Updated: Thu, Jun 12 2025 13:10 IST
Image Source: Google

Alex Carey Gifts His Wicket to Keshav Maharaj in WTC Final 2025: लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहले दिन विकेटों का पतझड़ देखने को मिला। एक तरफ साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 212 रनों पर ऑलआउट कर दिया तो दूसरी ओर पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने अपने चार विकेट सिर्फ 43 रन पर गंवा दिए और दूसरे दिन उन्हें मैच में बने रहने के लिए दमदार वापसी की उम्मीद होगी।

पहले दिन तेज़ गेंदबाजों के दबदबे के बीच साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने भी अपना जलवा दिखाते हुए एलेक्स कैरी का बड़ा विकेट हासिल किया। पहले दिन के 52वें ओवर की पहली गेंद पर केशव महाराज ने एलेक्स कैरी को क्लीन बोल्ड कर दिया। महराज द्वारा डाली गई फुलटॉस बॉल पर कैरी ने रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश की लेकिन वो पूरी तरह से चूक गए और बोल्ड हो गए।

कैरी को आउट करने के बाद महाराज का सेलिब्रेशन देखने लायक था। कैरी का विकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए गिरा छठा विकेट था। विकेटकीपर-बल्लेबाज के आउट होने के बाद प्रोटियाज ने विपक्षी पारी को समेटने में ज्यादा समय नहीं लगाया औप ऑस्ट्रेलिया की टीम 56.4 ओवर में 212 रन पर आउट हो गई।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, और कगिसो रबाडा ने इसे पूरी तरह सही साबित कर दिखाया। रबाडा ने महज 15.4 ओवर में 5 विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 212 रन पर समेटने में अहम रोल निभाया। वहीं, पहले दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान बवुमा (2) और डेविड बेडिंघम (8) क्रीज़ पर थे। साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 43 रन रहा और वो अभी भी 169 रन पीछे है.।ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने दो, जबकि कमिंस और हेजलवुड ने एक-एक विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें