साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को झटका, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुआ ये स्टार गेंदबाज

Updated: Thu, Dec 19 2024 13:04 IST
Image Source: Twitter

South Africa vs Pakistan: साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने गुरुवार (19 दिसंबर) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी। पहले वनडे में वॉर्मअप के दौरान महाराज को  ग्रोइन में चोट लगी थी, जिसका खुलासा स्कैन के बाद हुआ है।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने बयान में कहा कि केशव अब रिहैब के लिए वापस अपने घर डरबन लौटेंगे और पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले पुनर्मूल्यांकन होगा। 
केशव की जगह टीम में ब्योर्न फोर्टुइ को शामिल किया गया है। जो अक्टूबर में आयरलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में खेले थे। 

बता दें महाराज को पाकिस्तान के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू  होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। यह देखने वाली बात होगी कि वह पहले टेस्ट तक फिट हो पाते हैं या नहीं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से साउथ अफ्रीका के लिए यह सीरीज बहुत अहम है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  2023-25 की पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका की टीम फिलहाल पहले नंबर पर। टीम का पॉइंट्स प्रतिशत 63.330 है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पार्ल में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में महाराज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें