'100 मीटर लंबे छक्के पर मिलने चाहिए 12 रन', क्या आईसीसी मानेगा केविन पीटरसन की ये सलाह ?

Updated: Tue, Apr 27 2021 18:45 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के पूर्व महान बल्लेबाज़ केविन पीटरसन ने टी-20 क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए एक जबरदस्त सुझाव दिया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 104 टेस्ट मैचों और 136 वनडे और 37 टी-20 मैच खेलने वाले पीटरसन का कहना है कि इस बदलाव से टी-20 क्रिकेट को और भी बढावा मिलेगा।

केविन पीटरसन ने ट्वीट करते हुए कहा है कि अगर कोई खिलाड़ी 100 मीटर से अधिक दूरी वाला छक्का मारता है, तो उस खिलाड़ी को 12 रन दिए जाने चाहिए। उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इस नियम को 'द हंड्रेड' में लागू कर सकता है।

अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से आईसीसी को टैग करते हुए पीटरसन ने ट्वीट किया और लिखा, 'मैं टी 20 क्रिकेट के नियमों में एक और नियम लाना चाहता हूं या इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द 100 में इस नियम को ला सकते हैं। यदि कोई खिलाड़ी एक छक्का हिट करता है जो 100 मी से अधिक दूर जाता है, तो उसे 12 रन दिए जाने चाहिए!'

पीटरसन ने इसके बाद एक और ट्वीट किया और उन्होंने उस ट्वीट में बताया कि आखिरकार वो ऐसा सुझाव क्यों दे रहे हैं और अगर आईसीसी ऐसा नियम बनाता है, तो उससे क्या फायदा हो सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें