दूसरे टी-20 में भी खलील अहमद की खराब गेंदबाजी, तीसरे टी-20 में होगा बदलाव, इस गेंदबाज को मिलेगी जगह

Updated: Fri, Nov 08 2019 19:11 IST
twitter

8 नवंबर। रोहित शर्मा ने अपने 100वें टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत को अहम जीत का तोहफा दिया। रोहित के 85 रनों की बदौलत भारत ने गुरुवार को यहां सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया। रोहित शर्मा को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

भले ही भारतीय टीम ने दूसरे टी-20 में शानदार परफॉर्मेंस कर जीत हासिल की लेकिन खासकर खलील अहमद की गेंदबाजी ने फिर से हर किसी को निराश किया है। खलील अहमद ने 4 ओवर की गेंदबाजी की औऱ 44 रन खर्च करा दिए जो हर किसी के लिए निराश करने वाला रहा।

आपको बता दें कि दिल्ली में खेले गए पहले टी-20 में भी खलील अहमद की गेंदबाजी खराब रही थी। पहले टी-20 में जहां खलील अहमद को आखिरी ओवर में लगातार 4 गेंद पर 4 चौके जमाए गए थे तो वहीं दूसरे टी-20 में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने पहला ही ओवर में लगातार 3 गेंद पर 3 चौके जमा दिए। 

खलील अहमद के खराब गेंदबाजी को देखकर यह कहा जा सकता है कि तीसरे टी-20 में उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया जा सकता है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें