IPL 13: कीरोन पोलार्ड और शेरफेन रदरफोर्ड आईपीएल के लिए पहुंचे यूएई

Updated: Sat, Sep 12 2020 18:59 IST
Kieron Pollard

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) से खेलने के बाद अब आईपीएल खेलने के लिए तैयार हैं और यहां आने लगे हैं। आईपीएल की मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस ने ट्वीट कर बताया है कि उसकी टीम के दो खिलाड़ी  कीरोन पोलार्ड और शेरफाने रदरफोर्ड अपने परिवारों के साथ अबूधाबी पहुंच गए हैं।

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्वीट कर बताया कि उनके स्टार खिलाड़ी आंद्र रसेल भी यूएई पहुंच गए हैं।

लेंडल सिमंस और डैरेन ब्रावो की मदद से त्रिनिबागो नाइट राइडर्स ने गुरुवार को सेंट लूसिया जाउक्स को आठ विकेट से मात दे सीपीएल के इस सीजन का खिताब अपने नाम किया।

सिमंस और ब्रावो ने गुरुवार को 88 गेंदों पर 138 रनों की साझेदारी कर टीम को खिताब दिलाया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें