World Record: किरोन पोलार्ड ने रचा इतिहास,टी-20 में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

Updated: Wed, Mar 04 2020 19:49 IST
Twitter

4 मार्च,नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले इंटरनेशऩल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही वेस्टइंडीज को कप्तान किरोन पोलार्ड ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। 

यह पोलार्ड के टी-20 करियर का 500वां मुकाबला है। वह इस फॉर्मेट में 500 मुकाबले खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। टी-20 क्रिकेट में सबसे पहले 300वां और 400वां मुकाबला खेलने का रिकॉर्ड भी पोलार्ड के नाम ही है। 

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ही हैं। ब्रावो ने अब तक 453 टी-20 मैच खेले हैं। 

ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले पोलार्ड टी-20 क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर बनने से थोड़ा सा ही दूर हैं। अब तक इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से 9966 रन निकले हैं। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें