Kieron Pollard ने 13,738 टी20 रन बनाकर रचा इतिहास, तोड़ा Alex Hales का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Mon, Jun 30 2025 11:40 IST
Kieron Pollard

Kieron Pollard Record: कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने बीते रविवार, 29 जून को मेजर लीग क्रिकेट 2025 (MLC 2025) टूर्नामेंट में टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) के खिलाफ एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) के लिए महज़ 39 बॉल पर 70 रनों की पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इस कैरेबियाई सुपरस्टार ने इंग्लिश क्रिकेटर एलेक्स हेल्स (Alex Hales) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि पोलार्ड ने MLC 2025 के 21वें मैच में एमआई न्यूयॉर्क के लिए नंबर-5 पर बैटिंग करते हुए 39 गेंदे खेली और 5 चौके और 5 छक्के ठोकते हुए 70 रन बनाए।

इसी के साथ अब कीरोन पोलार्ड टी20 फॉर्मेट में एलेक्स हेल्स को पछाड़ते हुए दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 702 टी20 मैचों की 624 पारियों में 13,738 रन जड़ते हुए ये कारनामा किया। इस लिस्ट में अब उनके ऊपर सिर्फ और सिर्फ यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल हैं जिन्होंने 463 टी20 मैचों की 455 पारियों में 14,562 रन बनाए।

बात करें अगर एलेक्स हेल्स की तो उनके नाम टी20 फॉर्मेट में 501 मैचों की 497 पारियों में 13,735 रन दर्ज हैं। अब वो सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

ऐसा रहा मैच का हाल

MLC 2025 का 21वां मुकाबला ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला गया था जहां एमआई न्यूयॉर्क ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। इसके बाद टेक्सास सुपर किंग्स के लिए कैप्टन फाफ डु प्लेसिस ने नाबाद 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली जिसके दम पर टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 223 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में एमआई न्यूयॉर्क के लिए कीरोन पोलार्ड ने सबसे बड़ी इनिंग खेलते हुए 39 बॉल पर 70 रन जड़े, लेकिन उन्हें किसी भी दूसरे बैट का साथ नहीं मिला जिस वज़ह से टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 184 रन ही जोड़ पाई और आखिरी में ये मुकाबला 39 रनों के बडे़ अंतर से हार गई। इस तरह टेक्सास सुपर किंग्स ने जीत हासिल की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें