VIDEO : कीरोन पोलार्ड बने स्पिनर, पेस नहीं स्पिन से कर दिया क्लीन बोल्ड

Updated: Tue, Mar 01 2022 14:43 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में शर्मनाक हार के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी त्रिनिडाड टी10 ब्लास्ट टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। अगर कैरेबियाई टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड की बात करें तो आपने अक्सर उन्हें मीडियम पेस गेंदबाज़ी करते हुए देखा होगा लेकिन अब उनका एक वीडियो साशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक स्पिनर के रूप में गेंदबाज़ी कर रहे हैं। 

कीरोन पोलार्ड को मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर्स में गिना जाता है। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी और मीडियम पेस का जलवा पूरी दुनिया देख चुकी है लेकिन त्रिनिडाड टी10 ब्लास्ट टूर्नामेंट में जब पोलार्ड ने ऑफ स्पिन गेंदबाजी की, तो ये नज़ारा हर किसी के लिए हैरान कर देने वाला था। 

हालांकि, मजेदार बात ये रही कि उन्हें ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी के दौरान विकेट भी मिल गया। आपको बता दें कि पोलार्ड त्रिनिडाड टी10 ब्लास्ट टूर्नामेंट में स्कार्लेट आइबस स्कॉर्चर्स की कप्तानी कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट के तीसरे सीजन में स्कॉर्चर्स और सोका किंग के बीच खेले गए मैच में पोलार्ड ने ऑफ स्पिन गेंदबाजी की और क्लीन बोल्ड के जरिए एक विकेट भी चटकाया।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

ये मैच 27 फरवरी को ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया था। पोलार्ड ने इस मैच में सिर्फ एक ही ओवर गेंदबाज़ी की और इस दौरान 10 रन देकर एक विकेट चटकाया। उनके इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें