पंजाब के मैच के बाद रोहित शर्मा की तबीयत हुई खराब, पोलार्ड ने बताया आगे खेलेंगे या नहीं

Updated: Mon, Oct 19 2020 13:12 IST
Kieron Pollard

18 अक्टूबर(रविवार) को खेले गए आईपीएल के शाम वाले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को दो बार खेले गए सुपर ओवर मुकाबले में हरा दिया। मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा नजर नहीं आये और उनकी जगह ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को अपनी टीम मुंबई को संबोधित करने के लिए आना पड़ा। 

पोलार्ड ने बताया की रोहित शर्मा स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे है इसलिए वो नहीं आये। उन्होंने कहा की वो अचानक से असहज महसूस करने लगे और उनकी तबीयत ठीक नहीं है लेकिन रोहित शर्मा एक जुझारू खिलाड़ी है और वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे। 

पोलार्ड ने कहा," मुझे बताया गया है की रोहित शर्मा की तबीयत थोड़ी खराब है इसलिए उनकी जगह मैं आप सभी लोगों से बात करने आया हूँ। देखते है आगे क्या होता है लेकिन वो एक हिम्मत वाले खिलाड़ी है और जल्द ही ठीक हो जाएंगे। "

इसके अलावा उन्होंने सुपर ओवर के बारे में बात करते हुए कहा की जसप्रीत बुमराह एक वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर है और उन्होंने सुपर ओवर में पंजाब पर अंकुश लगाने के लिए पूरी जान झोक दी थी। उनके होने से टीम को एक अलग सी ऊर्जा मिलती है और कहीं ना कहीं वो अब मलिंगा की जगह हमारे टीम के लिए शानदार काम कर रहे है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें