VIDEO : पोलार्ड ने हेल्मेट से लगाया मॉरिस की गेंद पर चौका, ' तेज़ बाउंसर लगने के बाद भी चट्टान की तरह खड़े रहे पोलार्ड

Updated: Thu, Apr 29 2021 19:24 IST
Image Source: Google

क्विटन डी कॉक के शानदार अर्धशतक के दम पर मुंबई इंडियंस ने गुरुवार (29 अप्रैल) को दिल्ली में खेले गए आईपीएल 2021 के 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया।  राजस्थान के 171 रनों के जवाब में मुंबई ने 18.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया।  

इस मैच के आखिरी पलों में एक मज़ेदार वाक्या देखने को मिला। दरअसल, मुंबई इंडियंस की पारी का 18वां ओवर राजस्थान के क्रिस मॉरिस कर रहे थे और सामने उनके बल्लेबाज़ी कर रहे थे मुंबई के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड।

इस ओवर की तीसरी गेंद एक तेज़तर्रार बाउंसर थी जो कि पोलार्ड के हेल्मेट पर इतनी तेज़ी से लगी कि लगा शायद वो चोटिल हो गए हैं लेकिन गेंद उनके हेल्मेट पर लगने के बाद धीमी रफ्तार में बाउंड्री की तरफ जाती दिखी और तभी पोलार्ड भी हवा में हाथ उठाकर गेंद को बाउंड्री की तरफ पुश करते हुए नजर आए।

ये घटना जैसे ही हुई सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया और फैंस इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं। वहीं, इस मैच की बात करें तो मुंबई ने आसान जीत के साथ अपने खाते में दो प्वाइंट और जोड़ लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें