T20 World Cup:'4,4,4,4,4', हारिस रऊफ पर कहर बनकर टूटे कीरोन पोलार्ड

Updated: Mon, Oct 18 2021 17:57 IST
Kieron Pollard hits Haris Rauf (Image Source: Twitter)

T20 World Cup Warm up Matches: बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान टीम सोमवार को टी20 वर्ल्‍ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वार्म अप मैच खेलने मैदान पर उतरी। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच के दौरान कीरोन पोलार्ड ने पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ की जमकर कुटाई कर दी।

नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए पोलार्ड ने वेस्टइंडीज की पारी के 20वें ओवर में हारिस रऊफ की गेंदों को एक के बाद एक बाउंड्री पार करवाया। पोलार्ड ने रऊफ के ओवर की पहली 5 गेंदों पर चौका जड़ा वहीं आखिरी गेंद पर कुछ हद तक हारिस रऊफ ने वापसी करने में कामयाबी पाई और पोलार्ड को क्लीन बोल्ड कर दिया।

हारिस रऊफ जिन्होंने अंतिम ओवर से पहले शानदार गेंदबाजी की थी वह पोलार्ड के सामने पूरी तरह से बेबस दिखे थे। वहीं पोलार्ड ने भी अपनी छोटी मगर आक्रामक पारी से वेस्टइंडीज की नैया पार लगाने की कोशिश की। पोलार्ड ने 10 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 23 रन बनाए।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के लिए शिमरॉन हेटमायर ने सर्वाधिक 28 रनों की पारी खेली वहीं पाकिस्तान के लिए अफरीदी, हसन अली और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट चटकाए। इमाद वसीम ने 1 विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें