Kieron Pollard सिर्फ 19 रन बनाकर रचेंगे इतिहास, T20 क्रिकेट में दुनिया का सिर्फ 1 खिलाड़ी ही कर पाया है ये कारनामा

Updated: Tue, Aug 26 2025 16:43 IST
Kieron Pollard

Kieron Pollard Record: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) का 14वां मुकाबला गुरुवार, 28 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जहां ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) के दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) अपने बैट से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड टी20 फॉर्मेट के बड़े मैच विनर्स में से एक हैं, जो कि फटाफट फॉर्मेट में दुनियाभर की लीग्स में खेलकर 710 मैचों में 13,981 रन बना चुके हैं।

यहां से अगर कीरोन पोलार्ड CPL 2025 के 14वें मुकाबले में एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के खिलाफ ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए सिर्फ 19 रन भी बनाते हैं तो वो ऐसा करते हुए अपने 14,000 टी20 रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ वो ये कारनामा करने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Tabraiz Shamsi ने चुनी अपनी ऑल-टाइम T20I XI, दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज़ Rohit Sharma को नहीं किया शामिल

टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

क्रिस गेल - 463 मैचों में 14,562 रन

कीरोन पोलार्ड - 710 मैचों में 13,981 रन

एलेक्स हेल्स - 506 मैचों में 13,876 रन

डेविड वॉर्नर - 424 मैचों में 13,595 रन

शोएब मलिक - 557 मैचों में 13,571 रन

ये भी पढ़ें: T20 एशिया कप के लिए हुआ Team India का ऐलान, Shubman Gill बने टीम के नए उपकप्तान

बता दें कि मौजूदा समय में क्रिस गेल के अलावा दुनिया का कोई भी खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में 14,000 या उससे ज्यादा रन नहीं बना सका है।

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma के बाद कौन होना चाहिए Team India का ODI कप्तान? सुनिए क्या बोले Ambati Rayudu

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम: कॉलिन मुनरो, एलेक्स हेल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर/कप्तान), कीसी कार्टी, ड्रवेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, अकील हुसैन, नाथन एडवर्ड्स, सुनील नारायण, उस्मान तारिक, मोहम्मद आमिर, आंद्रे रसेल, यानिक कारिया, अली खान, टेरेंस हिंड्स, जोशुआ दा सिल्वा, मैककेनी क्लार्क।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें