टी-10 लीग में पोलार्ड का धमाका, एक ओवर में ही अपने टीम को आतिशी पारी खेल जीता दिया मैच !

Updated: Tue, Nov 19 2019 10:40 IST
twitter

19 नवंबर। टी10 लीग के 10वें मैच में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने कर्नाटक टस्कर्स को पांच विकेट से हराया। इस मैच में  डेक्कन ग्लैडिएटर्स के किरोन पोलार्ड ने अपनी धमाकेदार पारी के दम पर कर्नाटक टस्कर्स के खिलाफ  डेक्कन ग्लैडिएटर्स को 5 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

 पहले कर्नाटक टस्कर्स ने 10 ओवर में 110 रन बनाए जिसके जबाव में  डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने 8.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 111 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

डेक्कन ग्लैडिएटर्स के लिए पोलार्ड ने 22 गेंद पर 45 रन बनाए जिसमें 1 चौका और 4 छक्का शामिल रहा। पोलार्ड ने खासकर कर्नाटक टस्कर्स के स्पिनर संदीप लमिछाने की एक ओवर में 30 रन बटोरकर मैच का पासा पलट दिया।

संदीप लमिछाने के एक ओवर में 4 छक्के और 1 चौका पोलार्ड ने जड़ा जिससे मैच पूरी तरह से  डेक्कन ग्लैडिएटर्स के खेमें में पहुंच गया।

इसके अलाना भानुका राजपक्ष ने 7 गेंद पर 27 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 3 छक्का शामिल रहा। पोलार्ड और भानुका राजपक्ष ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 68 रन जोड़े और डेक्कन ग्लैडिएटर्स को जीत दिला दी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें