IPL 2021 से पहले पंजाब ने बदला नाम और LOGO, कुछ इस अंदाज में दिखेगी प्रीति जिंटा की टीम

Updated: Wed, Feb 17 2021 16:49 IST
Image Source - Google

पिछले कई दिनों से यह खबर आ रही थी कि किंग्स इलेवन पंजाब(Kings XI Punjab) की मैनेजमेंट आईपीएल 2021 से पहले अपने टीम का नाम और लोगो(LOGO) बदलने वाली है और यह आखिरकार उन्होंने यह कर दिया है।

हालांकि यह बात बहुत पहले ही बाहर आ गई थी कि पंजाब की टीम अपना नाम बदलकर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) करने वाली है और अब इन्होंने इसी नाम पर आखिरी मुहर लगा दिया है। इसके साथ ही इन्होंने टीम का नया लोगो भी लॉन्च किया। इसकी पुष्टि पंजाब की टीम ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर किया और कैप्शन में लिखा कि वो इनका पुराने नाम से आखिरी ट्वीट है।

किंग्स इलेवन पंजाब का नया LOGO :-

इस साल भी पंजाब की टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में ही होगी। आईपीएल का 13वां सीजन पंजाब की टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा था और यह टीम पवाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर मौजूद थी।

पिछले साल से अनिल कुंबले टीम के कोच के रूप में कार्य कर रहे हैं। इस बार आईपीएल नीलामी से पहले इस टीम ने कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल सबसे बड़ा नाम है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें