बारिश से बाधित मैच में 22 रन से जीता किंग्स इलेवन पंजाब
14 अप्रैल/मोहाली ( CRICKETNMORE) । बारिश से बाधित 10-10 ओवर के मुकाबले में अक्षर पटेल के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 22 रन से हरा दिया। से हरा दिया। इस हार के साथ बेंगलुरु की टीम 13 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। 2 ओवर में 11 रन देकर दो विकेट लेने और 20 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलने के लिए अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को कप्तान विराट कोहली औऱ क्रिस गेल की जोड़ी ने मिलकर संभली हुई शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 3 ओवर में 33 रन जोड़े। विराट कोहली ने 19 रन औऱ विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 17 रन बनाए। बेंगलुरु की तरफ से मनदीप सिंह सबसे सफल बल्लेबाज रहे । मनदीप ने 14 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 20 रन बनाए।
पंजाब की तरफ से गेंदबाजी में अक्षर पटेल औऱ अनुरीच सिंह ने दो-दो और और संदीप शर्मा और ब्यूरेन हेंड्रिक्स ने एक-एक विकेट लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की शुरूआत शानदार रही। आज मनन वोहरा के साथ ओपनिंग करने उतरे रिद्धिमान साहा ने धमाकेदार पारी खेलकर पंबाज को शानदार शुरूआत दी। साहा ने 12 गेदों मं 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 31 रन ठोक डाले। 34 रन के कुल स्कोर पर डेविड वाईस ने साहा को आउट आरसीबी को राहत की सांस लेने का मौका दिया। इसके अलावा अंत में अक्षर पटेल ने नाबाद 20 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई और पंजाब ने 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 106 रन का स्कोर खड़ा किया। बेंगलुरु के लिए हर्षल पटेल औऱ यजुवेंद्र चहल ने दो-दो औऱ डेविड वाईस औऱ मिचेल स्टार्क ने एक-एक विकेट लिया।