किरण नवगिरे ने किया खुलासा, आखिर क्यों WPL 2023 के मैच में उनके बल्ले पर लिखा है ‘MSD 07’
इस समय वमेंस प्रीमियर लीग का पहला एडिशन खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 5 टीमों ने हिस्सा लिया है। इन 5 टीमों में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वारियर्स, गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स शामिल है। अब ट्रॉफी कौन जीतेगा इसका फैसला 26 मार्च को हो जाएगा। वहीं यूपी वारियर्स की बल्लेबाज किरण नवगिरे का बल्ला चर्चा का विषय बना हुआ है। इसका कारण उनके बल्ले पर पीछे ‘MSD 07’ लिखा हुआ है। अब उन्होंने ऐसा क्यों किया है इस चीज का खुलासा कर दिया है।
यूपी वारियर्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, किरण नवगिरे ने खुलासा किया कि क्यों ‘MSD 07’ उनके बल्ले पर है। उन्होंने कहा, "मेरे स्पॉन्सर के गियर में देरी हो गई, इसलिए मैंने WPL से अपने कुछ पुराने बैट ले लिए। जब मैं पुणे में घर पर प्रैक्टिस करती हूं, जब हम लाइव मैच या हाइलाइट देखते हैं, तो अभ्यास के बाद हम मैदान पर बैठकर बल्ला मारते हैं। इसलिए, डब्ल्यूपीएल में आने से पहले, मैं प्रैक्टिस सेशन के बाद अपने दोस्तों के साथ बैठी थी और हम एमएस धोनी सर के बारे में चर्चा कर रहे थे।
मैं उनके बारे में बात कर रही थी और सहज ही मैंने मेरे बल्ले पर 'एमएसडी 07' लिख दिया। मैंने इसे इसलिए लिखा क्योंकि जब भी मैं उनके बारे में बात करती हूँ या चर्चा करती हूं, तो मैं कहीं न कहीं उनका नाम लिख देती हूं।"
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
नवगिरे ने WPL 2023 की शुरुआत गुजरात जायंट्स के खिलाफ शानदार तरीके से की। उन्होंने 43 गेंद पांच चौके और दो छक्के की मदद से 53 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद खेले दो मैचों में वो ज्यादा कमल नहीं कर पायी। वो मुंबई के खिलाफ 17 और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2 रन ही बना पायी थी। आपको बता दे कि दाएं हाथ की इस बल्लेबाज को WPL 2023 की नीलामी में यूपी ने 30 लाख में अपने साथ जोड़ लिया था।