'इंग्लैंड के खिलाफ मैच चुनौती', WTC फाइनल खास होने के बावजूद कीवी कप्तान विलियमसन का ध्यान टेस्ट सीरीज पर

Updated: Thu, May 20 2021 12:04 IST
Kane Williamson (Image Source: Google)

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा है कि भारत के खिलाफ होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल काफी रोमांचक होने वाला है, लेकिन फिलहाल उनकी टीम का पूरा ध्यान इंग्लैंड के साथ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर लगी हुई है।

विलियमसन ने बुधवार को आईसीसी की वेबसाइट से कहा, " हमारे लिए पहली चुनौती इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला पहला टेस्ट मैच है, और हमें इस पर अपना ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। मैं जानता हूं कि एक टीम के रूप में हम इस बारे में बात करेंगे।"

उन्होंने कहा, "ठीक उसी समय हम तीन टेस्ट मैच खेल रहे हैं और इसलिए वह (डब्ल्यूटीसी) भी हमारे जेहन में हैं, जोकि हमारे लिए काफी रोमांचक मौका होने वाला है।"

न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के साथ पहला टेस्ट दो जून से लॉडर्स में और दूसरा 10 जून से बमिर्ंघम में खेलना है। इसके बाद वह 18 से 22 जून तक भारत के साथ डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेलेगी। कीवी कप्तान ने कहा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना बेहद खास है और टीम इसे लेकर काफी उत्साहित है।

उन्होंने कहा, " मैं जानता हूं कि खिलाड़ी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। यहां पर टेस्ट क्रिकेट खेलना हमेशा से एक शानदार मौका होता है। लेकिन तीसरा टेस्ट भी खेलना, जोकि टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल है, बेहद खास है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें