BREAKING: कोहली के धमाल के डरा न्यूजीलैंड का ये दिग्गज, दे दिया उलटा बयान

Updated: Mon, Oct 10 2016 00:51 IST

इंदौर, 10 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की शानदार पारियों को देखते हुए किवी टीम के कोच माइक हेसन ने कोहली की जमकर तारीफ की।

रहाणे और कोहली का टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड, इनकी जोड़ी ने किया धमाका

हेसन ने कहा कि भारतीय कप्तान मैच को न्यूजीलैंड से दूर खींच ले गए।

BREAKING: सर जडेजा ने किया ऐसा काम जिससे कोहली हो हुए खफा, भारतीय टीम पर लगा जुर्माना

हेसन ने यहां दिन का खेल खत्म होने के बाद पत्रकारों से कहा, "शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली, उन्होंने हर अच्छी गेंद पर बेहतरीन शॉट लगाए। हम लंबे खेल की रणनीति पर चल रहे थे और हमने अपनी योजना पर अमल भी अच्छी तरह किया, लेकिन हमारी रणनीति को भोथरा कर दिया गया।"

OMG: रोहित शर्मा ने किया ऐसा कमाल जो अबतक कोई भारतीय नहीं कर पाया है..

हेसन ने कहा, "कोहली ने धीरे-धीरे हमारे खेल को मार दिया, उनकी पारी को इससे अच्छी तरह वर्णित नहीं किया जा सकता। उन्होंने करियर की सर्वोच्च पारी खेली और उसमें भी 120 रन एक-एक रन लेकर बनाए।"

#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद

गौरतलब है कि कोहली (211) ने रहाणे (188) के साथ चौथे विकेट के लिए 365 रनों की साझेदारी निभाई, जिसकी बदौलत भारत ने पांच विकेट पर 557 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर अपनी पहली पारी घोषित की।

हेसन ने आगे कहा, "यह एक कठिन दिन रहा, लेकिन मजेदार भी, साथ ही हमारे मानकों के अनुसार यह एक संतोषजनक दिन भी रहा। हमारे तेज गेंदबाजों ने 30 ओवर गेंदबाजी की, वह भी 135-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदें फेंकते हुए।"

#CRICKETNMORE

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें