कौन है ये आदमी जिसने KKR के खेमे में रिंकू के 5 छक्कों का जश्न नहीं मनाया, अब जान लीजिए
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 13वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में एक के बाद एक लगातार पांच छक्के मारकर खूब सुर्खियां बटोरी। लेकिन सिर्फ रिंकू ही नहीं, बल्कि KKR के खेमे के एक ओर सदस्य ने काफी सुर्खियां लूटी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं उस मिस्ट्री मैन की जो कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा था, लेकिन इसके बावजूद रिंकू के पांच छक्के देखकर भी भावहीन नज़र आया।
कौन हैं मिस्ट्री मैन: अगर आप भी उन्हीं क्रिकेट फैन में से एक हैं जो केकेआर के मिस्ट्री मैन के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यहां KKR के एनालिस्ट एआर श्रीकांत की बात हो रही है। श्रीकांत ही वह शख्स थे, जो रिंकू के बैट से निकले पांच छक्कों के बाद भी भावहिन डगआउट में बैठे कैमरे में कैद हुए।
गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने श्रीकांत का फोटो शेयर करके उन्हें वायरल कर दिया। कोई उन्हें केकेआर का नया सुनील नारायण बता रहा था तो कोई उन्हें सख्त लौंडा कह रहा था। कुछ यूजर्स तो ऐसे थे जिन्होंने मजाक-मजाक में यह तक कह दिया था कि इन्होंने गुजरात टाइटंस पर पैसा लगाया होगा।
हालांकि अब सच सामने आ चुका है। खुद कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व टीम निदेशक जॉय भट्टाचार्य ने यह मिस्ट्री मैन कौन है, सामने आकर बताया है। जॉय भट्टाचार्य ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके कहा, 'यह आदमी हैं KKR के एनालिस्ट AR Srikkanth. श्रीकांत केकेआर के साथ 15 साल से जुड़े हुए हैं। अगर आप श्रीकांत को समझना चाहते है तो जान लीजिए उन्होंने साल 2009 में कोलकाता नाइट राइडर्स को मिली लगातार 7 हार के बाद KKR का टैटू बनवाया था। मैं ऐसे किसी आदमी को नहीं जानता जो श्रीकांत से ज्यादा केकेआर की चिंता करता हो। तो कृपा ऐसे किसी निष्कर्ष पर ना पहुंचे।'
यह भी पढ़ें: 'मां ने छोड़ा खाना-पीना' बेटे यश को टूटता देख टूट गई मां भी
गौरतलब है कि दो बार चैंपियन का खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की सफलता में श्रीकांत का बड़ा हाथ रहा है। श्रीकांत ही वह शख्स हैं जिन्होंने केकेआर टीम में प्रसिद्ध कृष्णा, शुभमन गिल और कुलदीप यादव जैसे युवा और काबिल खिलाड़ियों का चुनाव करने में मदद की। श्रीकांत आईपीएल के अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग और पाकिस्तान प्रीमियर लीग में भी अपने काम से योगदान कर चुके हैं।