ना श्रेयस ना रसेल और ना ही स्टार्क! सिर्फ इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने वाला है KKR
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये माना जा रहा है कि KKR की फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ चार खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर, स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और घातक तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क शामिल नहीं हैं।
ईएसपीएन क्रिकेइंफो की रिपोर्ट्स के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स जिन खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती है उसमें कैरेबियाई ऑलराउंडर सुनील नारायण, विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बैटर रिंकू सिंह, घातक स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और यंग अनकैप्ड पेसर हर्षित राणा का नाम शामिल है।
इसके अलावा KKR एक और अनकैप्ड प्लेयर रमनदीप सिंह को भी रिटेन कर सकती है। हालांकि अगर ऐसा होता है तो उनके पास मेगा ऑक्शन के दौरान सिर्फ एक ही आरटीएम कार्ड बचेगा। बात करें अगर श्रेयस अय्यर की तो उनकी अगुवाई में पिछले सीजन नाइट राइडर्स ने चैंपियन का टाइटल जीता था, हालांकि इसके बावजूद फ्रेंचाइजी का उन्हें रोकना का मूड नहीं दिख रहा है।
वहीं पिछले सीजन उन्होंने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में जगह दी थी, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा जिस वज़ह से उन्हें मैनेजमेंट रिलीज करने का मन बना चुकी है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि भले ही रिपोर्ट्स के अनुसार केकेआर आंद्रे रसेल को छोड़ रही हो, लेकिन ये हो सकता है कि उन्हें मेगा ऑक्शन के दौरान नाइट राइडर्स की टीम आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके एक बार फिर अपने साथ जोड़ लें। उन्होंने पिछले सीजन केकेआर के लिए 15 मैचों की 9 इनिंग में 185 की स्ट्राइक रेट से 222 रन ठोके थे और 19 विकेट भी चटकाए थे। ऐसे में वो उन्हें आसानी से बिल्कुल भी छोड़ना नहीं चाहेगी। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि मौजूदा चैंपियन केकेआर एक बार फिर अपना मजबूत स्क्वाड खड़ा कर पाती है या नहीं।