केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराया, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को बनाए रखा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
IPL Twitter

15 मई, कोलकाता (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के 49वें मैच में केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया। केकेआर के तरफ से क्रिस लिन ने 45 रन बनाए तो वहीं दिनेश कार्तिक ने नाबाद 41 रन बनाए।

स्कोरकार्ड

इस जीत के साथ ही केकेआर की टीम के 14 अंक हो गए हैं और प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को और भी प्रबल कर दिया है।

इसके अलावा सुनील नरेन ने केवल 7 गेंद पर 21 रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स की टीम का शुरूआत में ही मनौबल तोड़ दिया। आंद्रे रसेल 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

कुलदीप यादव को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

इससे पहले  एंड्रयू टाई राजस्थान रॉयल्स को अच्छी शुरुआत के बाद भी 19 ओवरों में 142 रनों पर ढेर कर दिया। राजस्थान ने अपना पहला विकेट 63 रनों पर खोया था, लेकिन बाकी के नौ विकेट वह सिर्फ 79 रनों के भीतर ही खो बैठी। 

राजस्थान के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी ने 27 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा अंत में तेज गेंदबाज जयदेवन उनादकट ने 18 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए।

राजस्थान के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट लिए। शिवम मावी और सुनील नरेन को एक-एक सफलता मिली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें