कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के दो दिग्गज ने अचानक से लिया फैसला, फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ा

Updated: Sun, Jul 14 2019 16:35 IST
Twitter

14 जुलाई। दो बार की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स अगले सीजन से नए कोचिंग स्टाफ के साथ नजर आएगी। टीम प्रबंधन मौजूदा कोच जैक्स कालिस और सहायक कोच साइमन कैटिच से अलग हो गया है।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, कालिस अक्टूबर 2015 में कोलकाता टीम के मुख्य कोच बने थे। उन्हें ट्रेवर बेलिस के स्थान पर नया कोच चुना गया था। बेलिस इस समय इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच हैं। 

कालिस के कोच बनने के बाद से कोलकाता ने लगातार तीन बार प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन इस वर्ष वह प्लेऑफ में जगह पाने में विफल रही। कालिस और कैटिच के मार्गदर्शन में कोलकाता ने 61 में से 32 मैच जीते हैं। 

टीम के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि कालिस कोलकाता टीम के सदस्य बने रहेंगे। टीम प्रबंधन ने अभी तक इनके विकल्प की घोषणा नहीं की है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें