'अगर आप 180 किमी/ घंटा यॉर्कर करें तब भी डी विलियर्स छक्का मार देंगे', RCB के बल्लेबाज के मुरीद हुए पैट कमिंस

Updated: Sun, Oct 25 2020 14:21 IST
Pat Cummins and AB de Villiers

IPL 2020: आईपीएल सीजन 13 में RCB टीम का शानदार दौर जारी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) टीम की जीत में एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) का खास योगदान रहा है। इस बीच केकेआर के गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने डी विलियर्स की जमकर तारीफ की है। 

कमिंस ने कहा, 'मुझे लगा कि वह रिटायर हो गए हैं। वह एक सुपरस्टार हैं। मुझे वास्तव में लगता है कि वह सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं जिसे मैंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में गेंदबाजी की है। फ्लिक और स्विच, वह बड़े ही सफाई से गेंद को हिट करते हैं। उनकी कोई कमजोरी नहीं है। कुछ बल्लेबाज मजबूत हो सकते हैं यदि आप उनके पाले में गेंदबाजी करते हैं लेकिन डी विलियर्स हर गेंद को बल्ले के बीच से खेल सकते हैं। यह एक क्लास एक्ट है।'

कमिंस ने डी विलियर्स की अद्भुत क्षमता जिसके चलते वाह खेल को विपक्ष से दूर ले जाते हैं उसे भी श्रेय दिया। कमिंस ने बताया कि डी विलियर्स सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के खिलाफ भी जबरदस्त रणनीति के साथ गेंदबाजी करते हैं। कमिंस ने कहा, 'वह उन लोगों में से एक है कि अगर आप 180 किमी/ घंटा यॉर्कर के साथ भी गेंदबाजी कर रहे हों तब भी वह उस गेंद पर 6 हिट करने का तरीका खोज लेंगे। ऐसे में बस आप खड़े होकर उनकी सराहना ही कर सकते हैं।'

कमिंस ने आगे कहा, 'उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक खेली गई कुछ पारियों में से कुछ मैचों में RCB की टीम को खुद की बल्लेबाजी के दमपर अकेले ही जीत दिलाई है। वह एक क्लास प्लेयर हैं। मुझे आधे मन से इस बात की खुशी है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, जबकि दूसरा आधा हिस्सा मेरा कहता है कि 'वह बहुत खास हैं।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें