एक दिन पहले ही हुआ था इंग्लैंड दौरे के लिए सेलेक्शन, अब ये भारतीय खिलाड़ी भी हुआ कोविड पॉज़ीटिव

Updated: Sat, May 08 2021 22:05 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन के एक दिन बाद ही एक और कोलकाता नाइट राइडर्स का खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाया गया है। अब केकेआर और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

कृष्णा को एक दिन पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था। हालांकि उन्हें स्टैंडबाय गेंदबाज के तौर पर टीम में जगह मिली है। कृष्णा केकेआर के चौथे खिलाड़ी हैं जो कोरोनावायरस की चपेट में आए हैं।

टीम इंडिया 18 जून से न्‍यूजीलैंड के खिलाफ इंग्‍लैंड में वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी और इंग्‍लैंड रवाना होने से पहले टीम भारत में ही आठ दिन तक बायो बबल में भी रहेगी।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल 18 जून को साउथैम्पटन में खेला जाना है जबकि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज चार अगस्त से नॉटिंघम में शुरू होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें